आतंकवाद के वित्तपोषण के संबंध में करीब चार वर्षो में एनआईए को 64 मामले सौंपे गए

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 07:53 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने आतंकवाद के वित्त पोषण के संबंध में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को पिछले करीब चार वर्षों में 64 मामले सौंपे हैं।
लोकसभा में सजदा अहमद के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह जानकारी दी। सजदा अहमद ने आतंकवाद के वित्त पोषण से जुड़े मामलों के बारे में सरकार से जानकारी मांगी थी।
इस पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा निचले सदन में पेश किये गए आंकड़ों के अनुसार, केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 से नवंबर 2021 तक आतंकवाद के वित्त पोषण के संबंध में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को पिछले करीब चार वर्षों में 64 मामले सौंपे हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, आतंकवाद के वित्त पोषण के संबंध में वर्ष 2018 में एनआईए को 18 मामले, 2019 में 14 मामले, 2020 में 23 मामले तथा नवंबर 2021 तक 9 मामले सौंपे गए।
उन्होंने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के मामले में 250 चल एवं अचल सम्पत्ति कुर्क की हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News