भारत ने चालू विपणन वर्ष में अब तक 9.39 लाख टन चीनी का निर्यात किया : एआईएसटीए

Tuesday, Dec 07, 2021 - 03:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) चीनी मिलों ने एक अक्टूबर से शुरू हुए विपणन वर्ष 2021-22 के दौरान दिसंबर के पहले सप्ताह तक 9.39 लाख टन चीनी का निर्यात किया है। व्यापार निकाय एआईएसटीए ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक कीमतों में नरमी के रुख को देखते हुए और स्टॉक बेचने की कोई जल्दीबाजी नहीं है।
अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ (एआईएसटीए) ने एक बयान में कहा कि लगभग 4.68 लाख टन चीनी निर्यात के रास्ते में है।
इसमें कहा गया है कि चीनी मिलों ने विपणन वर्ष 2021-22 में अब तक बिना सरकारी सब्सिडी के 33 लाख टन चीनी निर्यात करने का अनुबंध किया है।
चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। इस साल चीनी का निर्यात बिना सरकारी सब्सिडी के किया जा रहा है।
एआईएसटीए के अनुसार, चीनी मिलों ने एक अक्टूबर से छह दिसंबर, 2021 तक कुल 9,39,435 टन चीनी का निर्यात किया है।
एआईएसटीए ने कहा, ‘‘भारतीय चीनी मिलें, चीनी बेचने की जल्दी में नहीं हैं क्योंकि पिछली बिक्री का क्रियान्वयन अभी बाकी है। साथ ही उन्हें मौजूदा वैश्विक कीमतें आकर्षक नहीं लग रही हैं।’’ एआईएसटीए ने कहा है कि सबसे अधिक निर्यात सौदे महाराष्ट्र में चीनी मिलों द्वारा किए गए हैं। यहां मिलों को भारी लॉजिस्टिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जैसे कि, रेलवे और सड़क दोनों मार्गों से परिवहन की गंभीर समस्याएं हैं।
विपणन वर्ष 2020-21 के दौरान देश ने रिकॉर्ड 72.3 लाख टन चीनी का निर्यात किया था। अधिकतम निर्यात सरकारी सब्सिडी की मदद से किया गया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising