अनुसूचित जनजाति समुदाय के जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है: सरकार

Tuesday, Dec 07, 2021 - 09:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) सरकार ने सोमवार को कहा कि देश में अनुसूचित जनजाति समुदाय के जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है।
बहरहाल, उसने यह भी कहा कि पूरे देश की आबादी और अनुसूचित जाति समुदाय के बीच मानव विकास सूचकाकों के स्तर पर अभी अंतर है।
जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह सरुता ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘जनगणना, प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) और विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के सर्वेक्षण के डाटा से पता चलता है कि पिछले कई वर्षों में अनूसचित जनजाति के जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है।’’
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 2001 में अनुसूचित जनजाति समुदाय की साक्षरता दर 27.1 प्रतिशत थी जो 2011 में बढ़कर 59 प्रतिशत हो गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising