पिछले वित्त वर्ष में देश की विमानन कंपनियों को 19,564 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ : सरकार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 09:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) सरकार ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से भारत की विमानन कंपनियों और हवाई अड्डों को पिछले वित्त वर्ष में क्रमश: 19,564 करोड़ रूपये और 5,116 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
नागर विमानन राज्यमंत्री वी के सिंह ने कहा, ‘‘भारत में विमानन क्षेत्र, कोविड-19 महामारी से उत्पन्न गंभीर व्यवधानों के कारण प्रभावित रहा है। भारत में विमानन कंपनियों तथा हवाई अड्डों को वित्त वर्ष 2020-21 में क्रमशः करीब 19,564 करोड रुपये तथा 5,116 करोड रुपये का नुकसान हुआ है।’’
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के उभरते परिदृश्य का आकलन करते हुए, क्षमता प्रतिबंधों में 18 अक्टूबर 2021 से छूट दे दी गयी है और घरेलू परिचालनों को बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के बहाल कर दिया गया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
नागर विमानन राज्यमंत्री वी के सिंह ने कहा, ‘‘भारत में विमानन क्षेत्र, कोविड-19 महामारी से उत्पन्न गंभीर व्यवधानों के कारण प्रभावित रहा है। भारत में विमानन कंपनियों तथा हवाई अड्डों को वित्त वर्ष 2020-21 में क्रमशः करीब 19,564 करोड रुपये तथा 5,116 करोड रुपये का नुकसान हुआ है।’’
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के उभरते परिदृश्य का आकलन करते हुए, क्षमता प्रतिबंधों में 18 अक्टूबर 2021 से छूट दे दी गयी है और घरेलू परिचालनों को बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के बहाल कर दिया गया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।