पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी के 30 हजार कैडेटों ने समुद्र तटों की सफाई की

Tuesday, Dec 07, 2021 - 09:36 AM (IST)

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) ‘पुनीत सागर अभियान’ के तहत राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के लगभग 30 हजार कैडेटों ने समुद्र तटों की सफाई की। रक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई।
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “महीने भर चलने वाले पुनीत सागर अभियान का लक्ष्य, स्थानीय लोगों और भावी पीढ़ी को तटों की सफाई की जरूरत के प्रति जागरूकता का संदेश देना है।” इस अभियान की शुरुआत एक दिसंबर को हुई थी।
मंत्रालय ने कहा कि अभियान के पहले सप्ताह में एनसीसी कैडेटों ने तटीय इलाकों से प्लास्टिक का कचरा साफ किया। बयान में कहा गया कि एनसीसी के आठ तटीय निदेशालयों में से लगभग 30 हजार कैडेटों ने इस अभियान में भाग लिया।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising