एचसीएल टेक्नोलॉजीज की अमेरिका में 12,000 नौकरियां देने की योजना

Tuesday, Dec 07, 2021 - 09:35 AM (IST)

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अगले पांच साल में अमेरिका में 12,000 नौकरियों के सृजन की योजना बनाई है।
कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका में अपने करियर और प्रशिक्षण कार्यक्रम राइज के तहत अगले 36 माह में 2,000 से अधिक स्नातकों की नियुक्ति करेगी।
एक बयान में कहा गया है, ‘‘एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अमेरिका में 12,000 नौकरियों के सृजन की घोषणा की है।’’ कंपनी ने हाल में अपना एचसीएल प्रशिक्षु कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत पूर्णकालिक प्रौद्योगिकी नौकरियों के अलावा अमेरिका में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए पूर्ण वित्तपोषण उपलब्ध कराया जा रहा है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising