नगालैंड में गोलीबारी की घटना पर संसद के दोनों सदनों में बयान देंगे शाह

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 12:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को संसद के दोनों सदनों में नगालैंड की घटना पर बयान देंगे। दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों ने अपने-अपने सदन में यह जानकारी दी।

इस घटना में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 14 आम नागरिक मारे गए थे।
कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लोकसभा में बैठक शुरू होने पर उठाया और इस पर सरकार से बयान देने की मांग की।

इस पर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘‘गृह मंत्री जी ने लिखकर दिया है। वह सदन में आकर बयान देंगे। प्रश्नकाल चलना चाहिए। प्रश्नकान चलने देने की अच्छी परंपरा सदन में बनी रहनी चाहिए।’’
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने नगालैंड की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘यह अत्यंत गंभीर घटना है और गृह मंत्री को इस पर सदन में बयान देना चाहिए।’’
सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि इस बारे में उनकी गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात हुई है और गृह मंत्री आज दोपहर बाद एक बयान देंगे।

सदन के नेता पीयूष गोयल ने भी बताया कि गृह मंत्री दोपहर बाद एक बयान देंगे।

ज्ञात हो कि असम पुलिस ने रविवार को कहा कि नगालैंड के मोन जिले में सुरक्षा बलों द्वारा गोलीबारी की लगातार तीन घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
इस घटना के बाद हुई हिंसा में एक सैनिक की भी मौत हो गई थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency