एनआईए ने विधायक के कार्यालय पर बम फेंकने के तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

Sunday, Dec 05, 2021 - 09:09 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के एक विधायक के कार्यालय परिसर पर बम फेंकने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।
जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष सोनू जायसवाल, आरिफ अख्तर और राहुल कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक पदार्थ कानून की धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
एनआईए अधिकारी ने बताया कि यह मामला सितंबर में विधायक पवन कुमार सिंह और उनके परिवार के सदस्यों को निशाना बनाते हुए उनके कार्यालय द्वार के सामने कई बम फेंकने से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मामला दर्ज किया था और एनआईए ने सितंबर फिर से मामला दर्ज किया था।

एनआईए ने बताया कि जांच में पता चला कि सभी तीनों आरोपियों ने संपत्ति नष्ट करने के इरादे से विस्फोटकों का इस्तेमाल करते हुए अपराध को अंजाम देने की साजिश रची थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising