अनअकैडमी का नयी श्रेणियों में विस्तार का इरादा, अंतरराष्ट्रीय बाजार पर भी नजर

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 05:14 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) ऑनलाइन शिक्षा मंच अनअकैडमी ने अगले कुछ वर्षों में नयी श्रेणियों में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार की योजना बनाई है। कंपनी के सह-संस्थापक रोमन सैनी ने रविवार को यह बात कही।
सैनी ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी के मंच पर 40 से अधिक परीक्षा श्रेणियां हैं और हाल ही में स्विफलर्न के अधिग्रहण के साथ वह के-12 श्रेणी में तेजी से विस्तार कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक परीक्षा तैयारी कराने वाली कंपनी के रूप में शुरुआत की और तब हमारे पास दो-तीन श्रेणियां थीं। हमने तीन साल पहले जेईई और अन्य श्रेणियों में विस्तार किया। तीन-चार महीने पहले हमने न्यायिक श्रेणी शुरू की है।’’
सैनी ने कहा, ‘‘ऐसी बहुत सारी परीक्षाएं हैं जहां हम अभी नहीं हैं। साथ ही हम अभी आठ से नौ राज्यों में हैं। कई राज्य अभी बाकी हैं।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के साथ अगले 6-12 महीनों में एक या दो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जाएगी।
हालांकि, सैनी ने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News