दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में ओमीक्रोन से संक्रमित होने के संदेह में 15 मरीज भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 12:59 AM (IST)

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने के संदेह में 15 मरीजों को भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। ये सभी लोग ‘‘जोखिम’’ वाले देशों से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे।

अधिकारी ने बताया कि इनमें से नौ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि छह मरीजों में गले में खराश, बुखार जैसे लक्षण और मरीजों के संपर्क में आने का इतिहास है। उनके नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है और जांच परिणाम आने में चार से पांच दिन लगेंगे। शुक्रवार को मरीजों की संख्या 12 थी।

लोकनायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा, ‘‘तीन नए मरीज ब्रिटेन से हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News