पंजाब में कोविड-19 के 46 नये मामले सामने आये, एक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 11:58 PM (IST)

चंडीगढ़, चार दिसंबर (भाषा) पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि संक्रमण के 46 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,03,451 हो गयी। एक मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी।

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश के लुधियाना जिले में संक्रमण से मौत हुयी है, जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,608 हो गयी। इसके अनुसार राज्य में 347 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 52 और मरीज संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में अभी तक संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,86,496 हो गयी।

चंडीगढ़ में कोविड-19 संक्रमण के तीन और मामले सामने आये जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की सख्या बढ़ कर 65,481 हो गयी। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में इससे किसी की मौत नहीं हुयी है और मरने वालों की संख्या 820 पर स्थिर है।

इसके अनुसार चंडीगढ़ में उपाराधीन मामलों की संख्या 60 है जबकि संक्रमण मुक्त होने वाले लेागों की तादाद 64,601 पर पहुंच गयी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency