केंद्र के कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं किया: दिल्ली सरकार के नोटिस पर अमेरिकन एयरलाइंस

Saturday, Dec 04, 2021 - 10:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) केंद्र सरकार के कोविड-19 दिशानिर्देशों का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के एक दिन बाद अमेरिकन एयरलाइंस ने शनिवार को कहा कि उसकी न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान ने सभी मानदंडों का पालन किया है।
नयी दिल्ली जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर चिंताओं के मद्देनजर विदेश से यात्रियों के आगमन के लिए केंद्र द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के कथित गैर-अनुपालन के लिए एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिकन एयरलाइंस हमारे ग्राहकों और टीम के सदस्यों के स्वास्थ्य और भलाई को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में रखती है और हम सरकारों द्वारा तय कोविड-19 दिशानिर्देशों और अन्य सभी नियमों और मानदंडों के पालन का ध्यान रखते हैं जहां हम काम करते हैं।’’ बयान में कहा गया, ‘‘हमें नोटिस मिला और विश्वास है कि हमारी उड़ान नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार थी और हमने उसी के अनुसार प्रतिक्रिया दी है।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising