खट्टर ने ''''खेलो इंडिया युवा खेलों'''' की तैयारियों का जायजा लिया

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 05:56 PM (IST)

चंडीगढ़, चार दिसंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि पंचकूला में पांच से 14 फरवरी तक होने वाले ''खेलो इंडिया युवा खेलों'' के चौथे संस्करण के सफल आयोजन के लिए 31 दिसंबर तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।

इस दौरान पांच पारंपरिक सहित 25 विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से लगभग 10,000 खिलाड़ी भाग लेंगे।

खट्टर ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा कि उद्घाटन समारोह पांच फरवरी को पंचकूला के सेक्टर-तीन स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होगा।

इस संस्करण के दौरान पंजाब के गतका, मणिपुर के थांग-ता, केरल के कलारीपयट्टू, महाराष्ट्र के मलखंब और योगासन जैसे पांच पारंपरिक खेलों का भी आयोजन होगा।
खट्टर ने कहा कि इन खेलों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास पर 250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें से 150 करोड़ रुपये बुनियादी ढांचे के विकास पर जबकि 100 करोड़ रुपये अन्य उपकरणों और सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला के अलावा अंबाला, शाहबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी खेलों का अयोजन होगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News