सरकार की राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति लाने की योजना: प्रकाश

Friday, Dec 03, 2021 - 07:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) सरकार की खुदरा व्यापार के सभी प्रारूपों के विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने के उद्देश्य से एक राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति बनाने की योजना है और इसके लिए सभी हितधारकों से परामर्श किया जा रहा है। सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी।
वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि नियमों और विनियमों को सरल बनाकर एक अनुकूल वातावरण बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार का नियमों और कानूनों को सरल बनाने सहित खुदरा व्यापार के सभी स्वरूपों के विकास को सुव्यवस्थित करने के मकसद से एक अनुकूल वातावरण बनाने के लिए एक राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति बनाने का प्रस्ताव है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र ने आंध्र प्रदेश के अनुरोध के जवाब में औद्योगिक कॉरिडोर कार्यक्रम के तहत हैदराबाद-बेंगलुरु औद्योगिक कॉरिडोर (एचबीआईसी) को शामिल करने को मंजूरी दे दी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising