खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एफडीआई पिछले वित्त वर्ष 54 प्रतिशत घटकर 2,934 करोड़ रुपये रह गयी

Friday, Dec 03, 2021 - 07:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को बताया कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2020-21 में 54 प्रतिशत घटकर 2,934.12 करोड़ रुपये रह गया।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एफडीआई वर्ष 2018-19 में 4,430.44 करोड़ रुपये थी, जो वर्ष 2019-20 के दौरान बढ़कर 6,414.67 करोड़ रुपये और वित्तवर्ष 2020-21 के दौरान घटकर 2,934.12 करोड़ रुपये रह गयी।
मंत्री ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एफडीआई प्रवाह वर्ष 2020-21 में 39 करोड़ 34.1 लाख डॉलर था, जो इसके पिछले वर्ष 90 करोड़ 47 लाख डॉलर था।
पटेल ने बताया कि इस क्षेत्र के लिए स्वत: अनुमति मार्ग के तहत 100 प्रतिशत एफडीआई की स्वीकृति है।
पटेल ने कहा, ‘‘खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एफडीआई की हिस्सेदारी कुल एफडीआई प्रवाह का केवल 1.5 प्रतिशत है और इस क्षेत्र को घरेलू तथा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, दोनों में अधिक निवेश किये जाने की आवश्यकता है।’’ उन्होंने कहा कि मंत्रालय, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने सहित इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वर्ष 2016-17 से एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना प्रधान मंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) लागू कर रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising