अफगानिस्तान पर यूरोपीय संघ के दूत ने पाकिस्तान के प्रभारी उच्चायुक्त से की मुलाकात

Friday, Dec 03, 2021 - 07:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) अफगानिस्तान के लिए यूरोपीय संघ के विशेष दूत टॉमस निकोलसन ने शुक्रवार को भारत में पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त आफताब हसन खान से मुलाकात कर अफगानिस्तान से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। पाकिस्तान उच्चायोग ने यह जानकारी दी। दोहा में अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के नेतृत्व में तालिबान के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करने के बाद निकोलसन भारत के दौरे पर हैं।
पाकिस्तान उच्चायोग ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज, श्री टॉमस निकोलसन, अफगानिस्तान के लिए यूरोपीय संघ के विशेष दूत पाकिस्तान उच्चायोग, नयी दिल्ली के उप उच्चायुक्त श्री आफताब हसन खान से मिले और अफगानिस्तान से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।’’
गौरतलब है कि निकोलसन ने बुधवार को भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से मुलाकात कर अफगानिस्तान संकट पर चर्चा की थी।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising