आयुष्मान भारत योजना के दायरे में 2011 के बाद गरीब हुए लोगों को भी लाएं : भाजपा सदस्य

Friday, Dec 03, 2021 - 01:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को सरकार द्वारा वित्त पोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बताते हुए राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के एक सदस्य ने शुक्रवार को मांग की कि इसमें उन लोगों को भी शामिल किया जाना चाहिए जो 2011 के बाद गरीबी की रेखा से नीचे आए हैं।

उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए भाजपा के सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि गरीबों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा नि:शुल्क प्रदान करने वाली इस योजना का लाभ अब तक तीन करोड़ से अधिक लोग उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के दायरे में उन लोगों को भी शामिल किया जाना चाहिए जो 2011 के बाद गरीबी की रेखा से नीचे आए हैं। ऐसे लोगों को भी इस योजना के तहत मदद की जरूरत है।

इस्लाम ने कहा ‘‘2011 के बाद गरीबी की रेखा से नीचे आए लोगों का पता लगाने के लिए जिलाधीश को आदेश दिया जाना चाहिए और ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दायरे में लाना चाहिए जो दुनिया की सबसे बड़ी और सरकार द्वारा वित्त पोषित स्वास्थ्य योजना है। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising