क्वाड साझेदारी में समकालीन वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने की क्षमता है: विदेश सचिव

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 12:52 AM (IST)

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को कहा कि क्वाड साझेदारी उन तरीकों में से एक है जो हिंद प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक प्रतिस्पर्धा और भू-राजनीतिक चुनौतियों का समाधान करने में मदद कर सकती है।

श्रृंगला ने कहा कि क्वाड साझेदारी में नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के महत्व को रेखांतित करते हुए समकालीन वैश्विक चुनौतियों और आपसी चिंताओं को दूर करने की क्षमता है।

पांचवें भारत-अमेरिकी मंच को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्वाड के सदस्यों में लोकतांत्रिक राष्ट्रों के रूप में एक साथ काम करने की क्षमता भी अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रति सम्मान को बढ़ावा देगी और हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करेगी।

विदेश सचिव ने कहा, “हाल के दिनों में हमने कई देशों को हिंद-प्रशांत के लिए अपने दृष्टिकोण और रणनीतियों को स्पष्ट करते हुए देखा है। हम इस प्रवृत्ति का स्वागत करते हैं, जो हिंद-प्रशांत के बढ़ते महत्व और क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व का संकेत है।”
क्वाड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया हैं। इसकी तवज्जो मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करना है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News