एनएचएआई ने देहरादून-टिहरी सुरंग के लिये बोलियां आमंत्रित की

Thursday, Dec 02, 2021 - 10:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने देहरादून और टिहरी के बीच 30 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने को लेकर परियोजना की व्यवहार्यता का पता लगाने के साथ विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए बोलियां आमंत्रित की है।
एनएचएआई ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एनएचएआई ने देहरादून और टिहरी के बीच सुरंग बनाने को लेकर परियोजना के व्यावहारिक होने का पता लगाने के साथ ही इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।’’
प्राधिकरण के मुताबिक, इस परियोजना में करीब 30 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण शामिल है। यह सुरंग दुनिया की लंबी सुरंगों में से एक होगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising