सेंट्रल विस्टा एवेन्यू परियोजना में निर्माण संबंधी 60 प्रतिशत प्रगति हो चुकी है: सरकार

Thursday, Dec 02, 2021 - 06:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक बन रहे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू से जुड़ा ढांचागत निर्माण का काम 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने अगले साल गणतंत्र दिवस परेड सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के तहत नवनिर्मित राजपथ पर आयोजित करने की योजना बनाई है।

किशोर ने यह भी कहा कि सेंट्रल विस्टा के विकास/पुनर्विकास कार्यों के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में 1,289 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने गत 16 सितंबर को रक्षा मंत्रालय एवं सशस्त्र बलों के कर्मचारियों के लिए दो कार्यालयी परिसर के उद्घाटन समारोह में कहा था कि अगले साल संसद का शीतकालीन सत्र नये संसद भवन में आयोजित होगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising