भारत में 2020 में 3,66,138 सड़क हादसे हुए; 1,31,714 लोगों की मौत: गडकरी

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 06:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि भारत में 2020 में कुल 3,66,138 सड़क हादसे हुए जिनमें 1,31,714 लोगों की मौत हुई।

गडकरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि भारत में 2019 में सड़क हादसों में 1,51,113 लोग मारे गये, वहीं इस साल कुल 4,49,002 सड़क दुर्घटनाएं घटीं।

उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी बताया कि 2019 में एक्सप्रेस वे समेत राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल 1,37,191 हादसे हुए। गडकरी ने बताया कि 2018 में एक्सप्रेस वे समेत राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल 1,40,843 दुर्घटनाएं घटीं।

उन्होंने बताया कि देश में करीब 3,400 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों को छह लेन वाला बना दिया गया है। 6,250 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों को छह लेन का बनाया जा रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News