दिल्ली में इस वर्ष नवंबर में बिजली की अधिकतम मांग रिकार्ड 3,831 मेगावॉट पहुंची: बीएसईएस

Thursday, Dec 02, 2021 - 06:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, 02 दिसंबर (भाषा) दिल्ली में इस वर्ष नवंबर महीने के दौरान बिजली की अधिकतम मांग 3,831 मेगावॉट दर्ज की गई। यह किसी भी वर्ष के नवंबर महीने में दर्ज की गई बिजली की सर्वाधिक मांग है। वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बीएसईएस के अधिकारियों ने हालांकि कहा कि सर्दी के मौसम में पर्याप्त बिजली उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं।
बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों के अनुसार नवंबर, 2020 के दौरान दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 3,769 मेगावॉट तथा नवंबर, 2019 में 3,631 मेगावॉट थी।
एक अधिकारी ने कहा, "इस वर्ष नवंबर में बिजली की अधिकतम मांग 3,831 मेगावॉट रही। यह इससे पिछले दो वर्षों के नवंबर महीने के दौरान दर्ज की गई बिजली की अधिकतम मांग से ज्यादा है। यहां तक कि इस वर्ष नवंबर में दर्ज की गई बिजली की अधिकतम मांग दिल्ली में अब तक के किसी भी वर्ष के नवंबर महीने में दर्ज की गई अधिकतम मांग से ज्यादा है।"
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 2019 और 2020 के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है।

अधिकारियों ने अनुमान जताया है कि इस साल दिसंबर के दौरान दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग दिसंबर 2019 और दिसंबर 2020 में रही अधिकतम मांग को पार करते हुए 5,400 मेगावॉट तक पहुंच सकती है।

पिछले साल, दिसंबर में बिजली की अधिकतम मांग 5,021 मेगावॉट थी जबकि 2019 में यह 5,343 मेगावॉट थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising