हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने परिचालन में कोयले की जगह हरित ईंधन का इस्तेमाल शुरू किया

Thursday, Dec 02, 2021 - 05:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने अपने परिचालन में कोयले की जगह बायोमास और बायोडीजल जैसे हरित ईंधन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
एचयूएल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने हरित ईंधन की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बायोमास आपूर्तिकर्ताओं और स्थानीय किसानों के साथ समझौता भी किया है।
कंपनी ने इसके अलावा अपने कोयले से चलने वाले बॉयलर में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग के लिए भी आवश्यक बदलाव किये है। कोयले की जगह नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के इस्तेमाल से कंपनी को बचत भी हुई है।
एचयूएल का यह कदम अपनी मूल कंपनी यूनिलीवर के कार्यक्रम का हिहस्सा है। कंपनी ने पांच साल पहले 2020 तक अपने विनिर्माण कार्यों में कोयले के इस्तेमाल को समाप्त करने की घोषणा की थी।
इस बदलाव पर एचयूएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा कि यह उपलब्धि एक मील का पत्थर है। एक कंपनी के रूप में हमने हमेशा लोगों और धरती को सकारात्मक बनाने का प्रयास किया है। हम दृढ़ता से मानते हैं कि जिम्मेदार व्यापार ही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising