जेनेसिस देश के 100 प्रमुख शहरों का 3डी मानचित्र तैयार करेगी

Wednesday, Dec 01, 2021 - 09:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) प्रौद्योगिकी कंपनी जेनेसिस ने देश के 100 शीर्ष शहरों का 3डी मानचित्र बनाने की योजना बनायी है। यह कंपनी के अखिल भारतीय स्तर पर मानचित्र बनाने के कार्यक्रम का हिस्सा है जिसे वह लाइसेंस के आधार पर उपयोगकर्ताओं और उद्यमों के साथ साझा करेगी।

हालांकि, कंपनी ने इस कार्यक्रम को पूरा करने की समयसीमा नहीं बतायी।

जेनेसिस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक साजिद मलिक ने कहा कि कंपनी के पास 100 शहरों के मानचित्र का काम 18 महीनों के भीतर पूरा करने की क्षमता है।

मलिक ने कहा, ‘‘हमने अपनी 3डी मैपिंग तकनीक विकसित करने में अब तक 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ये मानचित्र अगले वित्त वर्ष में देश के लोगों के लिए उपलब्ध होंगे। हम इसे एक ‘फ्रीमियम मॉडल’ पर उपलब्ध करा सकते हैं। यानी कुछ चीजों के लिये भुगतान करना होगा जबकि कुछ चीजें मुफ्त होंगी।’’
कंपनी के मानचित्र मंच ‘डिजिटल ट्विन’ को नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने जारी किया।

उन्होंने कहा, ‘‘इस जेनेसिस डिजिटल ट्विन सामग्री कार्यक्रम के साथ, अत्यधिक सटीक डिजिटल 3डी मानचित्र पहली बार उपलब्ध होंगे जो यथास्थिति के आधार पर वास्तविकता को चित्रित करेंगे। इस कार्यक्रम से बड़ी संख्या में स्टार्ट-अप, निजी उद्यमों को लाभ होगा।’’
कांत ने कहा कि 3डी मानचित्र वास्तविकता को सामने लाएगा और विकास के नए क्षेत्रों को उजागर करेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising