दिल्ली में कोरोना वायरस के 39 नए मामले, किसी संक्रमित की मौत नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 08:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 39 नए मरीज मिले तथा किसी भी संक्रमित के दम तोड़ने की पुष्टि नहीं हुई। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कुल मामले 14,40,973 पहुंच गए हैं जबकि 14.15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।
उसमें बताया गया है कि दिल्ली में कोविड के कारण 25,098 लोगों की जान जा चुकी है।
उसमें बताया गया है कि एक दिन पहले 59,507 नमूनों की जांच की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 286 है जिनमें से 136 घर में पृथक-वास में हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News