पिछले वित्त वर्ष में 5,554 करोड़ रुपये का डिजिटल लेनदेन हुआ: चंद्रशेखर

Wednesday, Dec 01, 2021 - 07:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) सरकार ने बुधवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 5,554 करोड़ रुपये का डिजिटल लेनदेन हुआ, जबकि 2016-17 में 1,004 करोड़ रुपये का डिजिटल लेनदेन हुआ था।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल भुगतान का दायरा बढ़ता जा रहा है। पिछले पांच वर्षों में डिजिटल लेनदेन में पांच गुना की वृद्धि हुई है। 2016-17 में 1,004 करोड़ रुपये का डिजिटल लेनदेन हुआ था। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 5,554 करोड़ रुपये का डिजिटल लेनदेन हुआ।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising