स्वामी का दावा : चीनी सैनिकों के बारे में उनके प्रश्न को राज्यसभा सचिवालय ने नहीं दी मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 07:22 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) राज्यसभा सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बुधवार को दावा किया कि राज्यसभा सचिवालय ने उनके एक प्रश्न को राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दी। उनके अनुसार इस प्रश्न में यह पूछा गया था कि क्या चीनी सैनिकों ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार किया था?
राज्यसभा सचिवालय ने कहा कि जब संवेदनशील मामला शामिल रहता है तो वह संबंधित मंत्रालय की सिफारिश के अनुरूप कदम उठाता है।
पिछले साल जून में दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प के बाद से विपक्ष भी इस मुद्दे को उठाता रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल सर्वदलीय बैठक में कहा था कि किसी ने भी भारत में प्रवेश नहीं किया या उसकी सीमा पर कब्जा नहीं किया।
स्वामी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह त्रासदीपूर्ण नहीं हास्यास्पद है कि राज्यसभा ने मेरे इस सवाल पर आज मुझे सूचित किया कि इस प्रश्न को राष्ट्रीय हित में अनुमति नहीं दी जा सकती है कि क्या चीन ने एलएसी को पार किया है?’’
राज्यसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में कहा, ‘‘यदि संवेदनशील मामला शामिल हो तो सचिवालय संबंधित मंत्रालय की सफारिशों के अनुरूप चलता है।’’ उन्होंने कहा कि यह लंबे समय से परंपरा रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News