युवा पेशेवरों पर सबसे ज्यादा पड़ा महामारी का आर्थिक प्रभाव: रिपोर्ट

Tuesday, Nov 30, 2021 - 05:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) युवा पेशेवर कर्मचारियों पर कोविड-19 महामारी का सबसे ज्यादा आर्थिक प्रभाव पड़ा है और उन्होंने अपने करियर को भविष्य में सुरक्षित करने के लिए काफी मजबूती और कुशलता का प्रदर्शन किया है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।

एडीपीआरआई रिसर्च इंस्टिट्यूट के एक नए अध्ययन के अनुसार, 18 से 24 वर्ष के आयु समूह में 78 प्रतिशत से अधिक लोगों ने कहा कि उनका पेशेवर जीवन कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुआ है।

‘पीपल एट वर्क 2021: ए ग्लोबल वर्कफोर्स व्यू’ शीर्षक वाले अध्ययन के अनुसार, जेनरेशन जेड (18 से 24 वर्ष के लोग) ने बताया कि 55 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की तुलना में महामारी से उनपर संभवत: दोगुना असर पड़ा।

एडीपी रिसर्च इंस्टिट्यूट ने 17 नवंबर और 11 दिसंबर, 2020 के दौरान दुनियाभर के 17 देशों में 32,471 कर्मचारियों के बीच यह सर्वेक्षण किया।

रिपोर्ट में मौजूदा समय को लेकर कर्मचारियों के नजरिये, उनकी अपेक्षाओं और भविष्य के कार्यस्थल को लेकर उनकी उम्मीदों पर महामारी के प्रभावों की पड़ताल की गयी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising