बेसेमर वेंचर्स ने 1,653 करोड़ रुपये जुटाए, नयी पीढ़ी के नवोन्मेषण को समर्थन देगी

Tuesday, Nov 30, 2021 - 01:18 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) बेसेमर वेंचर पार्टनर्स (बीवीपी) ने भारत में 22 करोड़ डॉलर (करीब 1,653 करोड़ रुपये) का कोष पूरा होने की घोषणा की है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कंपनी इस कोष के जरिये देश में अगली पीढ़ी के नवाचारों को समर्थन देगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह कोष मुख्य रूप से शुरुआती चरण के निवेश पर ध्यान केंद्रित करेगा। यह बेसेमर के शुरुआती और श्रृंखला-ए के निवेश के दृष्टिकोण के अनुरूप होगा।
बयान में कहा गया है कि कंपनियों को आगे भी इस कोष से वित्तपोषण उपलब्ध कराया जाएगा।
बेसेमर की योजना नयी पूंजी को उपभोक्ता इंटरनेट और क्लाउड सॉफ्टवेयर सहित मार्केट प्लेस, डिजिटल स्वास्थ्य और सामाजिक वाणिज्य आदि क्षेत्रों में लगाने की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising