अमरिंदर ने कृषि कानूनों के निरस्त होने पर किसानों को बधाई दी

Monday, Nov 29, 2021 - 08:56 PM (IST)

चंडीगढ़, 29 नवंबर (भाषा) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को संसद में तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द करने वाले विधेयक के पारित होने के बाद किसानों को बधाई दी।

सिंह ने एक ट्वीट में कहा, “हमारे सभी किसानों को बधाई क्योंकि केंद्र सरकार ने आज संसद के दोनों सदनों में तीनों कृषि कानूनों को औपचारिक रूप से निरस्त कर दिया है। मुझे विश्वास है कि सरकार सहानुभूतिपूर्वक किसानों की लंबित मांगों पर गौर करेगी।”
संसद ने आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए पेश किए गए विधेयक को बिना चर्चा के पारित कर दिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising