मैकडॉवल्स के शेयरधारकों ने तीन निदेशकों की नियुक्ति के प्रस्तावों को खारिज किया

Saturday, Nov 27, 2021 - 09:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) मैकडॉवल्स होल्डिंग्स के शेयरधारकों ने कंपनी में दो स्वतंत्र निदेशकों और एक गैर-कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति के प्रस्तावों को खारिज कर दिया है।
कंपनी ने बताया कि सर्वमंगल हड़पड़ा और तीर्थेश बी एस की स्वतंत्र निदेशकों के रूप में नियुक्ति का प्रस्ताव आवश्यक बहुमत के साथ पारित नहीं हो सका। हड़पड़ा की नियुक्ति क्रमशः 22 अक्टूबर, 2020 और तीर्थेश की नियुक्ति 13 नवंबर, 2020 से दो साल की अवधि के लिए प्रभावी होनी थी।
कंपनी ने बताया कि इसके अलावा जी श्रीनिवास को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव भी अपेक्षित बहुमत प्राप्त करने में विफल रहा।

मैकडॉवल्स होल्डिंग्स ने अपनी 17वीं वार्षिक आमसभा के मतदान के परिणामों के बारे में शेयर बाजार को सूचित किया है।
मैकडॉवल्स होल्डिंग्स को पूर्व में मैकडॉवल इंडिया स्पिरिट्स के नाम से जाना जाता था। इसका विभिन्न कंपनियों में रणनीतिक निवेश है। हड़पड़ा, तीर्थेश तथा श्रीनिवास की नियुक्ति के प्रस्ताव के खिलाफ कुल 99.24 प्रतिशत शेयरधारकों ने मत दिया।
कंपनी की वार्षिक आमसभा 29 सितंबर, 2021 को होनी थी, लेकिन कोरम के अभाव में इसे स्थगित कर दिया बाद। बाद में वार्षिक आमसभा 25 नवंबर को हुई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising