पीएचडीसीसीआई का जीएसटी परिषद से कर दरों को युक्तिसंगत बनाने का आग्रह

Saturday, Nov 27, 2021 - 04:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई ने जीएसटी परिषद से कर की दरों को युक्तिसंगत बनाने का आग्रह किया है। पीएचडीसीसीआई का कहना है कि मौजूदा जीएसटी दरें देश में मांग बढ़ाने और रोजगार सृजन की दृष्टि से अनुकूल नहीं हैं।
पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष प्रदीप मुल्तानी ने कहा, ‘‘हम सरकार से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत और 15 प्रतिशत के तीन प्रमुख स्लैब में रखने का आग्रह करते हैं। कुछ वस्तुओं को 28 प्रतिशत के स्लैब में रखा जा सकता है।’’
उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि 12 प्रतिशत के स्लैब में आने वाली वस्तुओं पर 10 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के स्लैब में आने वाली वस्तुओं पर कर को घटाकर 15 प्रतिशत तक किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 28 प्रतिशत के ऊंचे स्लैब में उत्पादों की संख्या 25 से अधिक नहीं होने चाहिए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising