एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने सौर परियोजनाओं के लिए बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए

Saturday, Nov 27, 2021 - 09:48 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी की इकाई एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने भारतीय रेलवे, मध्य प्रदेश विद्युत प्रबंधन कंपनी और रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर के साथ बिजली खरीद समझौता और अन्य परियोजना संबंधी समझौते किए हैं।
एनटीपीसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने भारतीय रेलवे, मध्य प्रदेश विद्युत प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) और रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (आरयूएमएसएल) के साथ 325 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं के लिए एक पीपीए (बिजली खरीद समझौता) और परियोजना संबंधी अन्य समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। ये सौर परियोजनाएं रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (आरयूएमएसएल) के मध्य प्रदेश के शाजापुर सौर पार्क में स्थापित की जा रही हैं।’’ बयान में कहा गया कि 25 नवंबर 2021 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय बिजली एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising