भाजपा ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन अपने राज्यसभा सदस्यों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया

punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 12:01 AM (IST)

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में अपने सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी करते हुए आगामी शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में उपस्थित रहने को कहा है क्योंकि उस दिन बेहद महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी है।
सरकार ने इस सत्र के दौरान 26 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है जिसमें कृषि कानूनों को वापस लेने संबंधी विधेयक भी शामिल है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पहले ही इन कानूनों को वापस लिए जाने को मंजूरी दे दी है। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर को शुरू होगा और 23 दिसंबर तक चल सकता है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News