आयकर विभाग ने 1.11 करोड़ करदाताओं को 1.23 लाख करोड़ रुपये का रिफंड किया

Thursday, Nov 25, 2021 - 12:42 AM (IST)

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अभी तक रिफंड के तौर पर 1.23 लाख करोड़ रुपये करदाताओं को लौटाए हैं।

आयकर विभाग ने बुधवार को बताया कि इस राशि में कर निर्धारण वर्ष 2021-22 के तहत 75.75 लाख करदाताओं को किया गया रिफंड भी शामिल है। उन्हें 15,998.31 करोड़ रुपये रिफंड किए गए हैं।

विभाग ने अपने एक ट्वीट में कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से लेकर 22 नवंबर, 2021 तक 1,23,667 करोड़ रुपये करदाताओं को लौटाए हैं। विभाग ने कहा, ‘‘सीबीडीटी ने इस दौरान 1.11 करोड़ से अधिक करदाताओं को रिफंड जारी किया है।’’
इसमें से 1.08 करोड़ व्यक्तिगत करदाताओं को 41,649 करोड़ रुपये रिफंड किए गए हैं जबकि कॉरपोरेट क्षेत्र को 82,018 करोड़ रुपये का रिफंड हुआ है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising