एसजेवीएन ने नवीकरणीय ऊर्जा आपूर्ति के लिये उत्पादों के विकास को पीटीसी इंडिया के साथ करार किया

Thursday, Nov 25, 2021 - 12:42 AM (IST)

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन ने बुधवार को कहा कि उसने 24 घंटे नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति के लिये उत्पादों के विकास को लेकर पीटीसी इंडिया के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

एसजेवीएन ने एक बयान में कहा कि समझौते पर एसजेवीएन के निदेशक (वित्त) अखिलेश्वर सिंह और पीटीसी इंडिया के निदेशक (विपणन) राजीव कुमार मिश्रा ने हस्ताक्षर किये। इस मौके पर एसजेवीएन के मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बयान के अनुसार, ‘‘एसजेवीएन ने 24 घंटे बिजली की आपूर्ति को लेकर उत्पादों के विकास के लिये पीटीसी इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising