वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए ब्याज दरों के मोर्चे पर उदार रुख को जारी रखे रिजर्व बैंक : एसोचैम

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 12:42 AM (IST)

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) उद्योग मंडल एसोचैम ने बुधवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को आर्थिक वृद्धि की रफ्तार को कायम रखने के लिए जब तक जरूरी हो ब्याज दरों के मोर्चे पर उदार रुख को बरकरार रखा चाहिए।
एसोचैम ने कहा कि जहां मुद्रास्फीति विशेष रूप से थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई की चिंता को दूर करने की जरूरत है। इसके अलावा उदार रुख को पलटने को छोड़कर अन्य उपाय किए जाने चाहिए।
एसोचैम ने एक बयान में कहा, "रिजर्व बैंक और उसकी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने मौजूदा नीतिगत दरों को बनाए रखने के लिए एक सराहनीय काम किया है। हालांकि, कुछ विकसित अर्थव्यवस्थाओं में केंद्रीय बैंक उदार रुख नीतियों को कम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’
बयान में कहा गया, "हमें यकीन है और जैसा कि हम कहते भी रहे हैं, रिजर्व बैंक इसका पालन नहीं करेगा और कम ब्याज दरों को जारी रखेगा।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News