तमिलनाडु में विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी मैजेंटा

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 12:41 AM (IST)

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट ऑपरेटर मैजेंटा तमिलनाडु में एक विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए करीब 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। स्टार्ट-अप कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने यान में कहा कि यह संयंत्र ई-मोबिलिटी क्षेत्र में ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) प्रौद्योगिकियों के लिए डिजाइन, उत्पाद विकास और वास्तुकला से जुड़े मानकों पर ध्यान केंद्रित करेगा।

मैजेंटा ने राज्य में ईवी चार्जिंग संबंधी बुनियादी ढांचे के निर्माण में निवेश करने के लिए कोयंबटूर में आयोजित तमिलनाडु निवेश सम्मेलन-2021 में राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मैक्सन लेविस ने कहा कि तमिलनाडु सरकार के प्रगतिशील और निवेशक अनुकूल रवैये की वजह से राज्य देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का नया गढ़ बनने के लिए तैयार है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News