रामजस कॉलेज के डिजिटल सत्र में केरल के छात्रों के विरुद्ध ‘नस्ली टिप्पणी’ से उपजा विवाद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 01:16 AM (IST)

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) केरल के छात्रों के एक वर्ग ने मंगलवार को दावा किया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में डिजिटल माध्यम से आयोजित एक सत्र में उनके विरुद्ध “नस्ली टिप्पणी” की गई।
कॉलेज के एक अधिकारी ने अनुसार, प्रधानाध्यापक ने संबंधित शिक्षकों से इस मामले की जांच करने को कहा है।

अधिकारी ने बताया कि टिप्पणी को हटा लिया गया है और माना जा रहा है कि यह किसी बाहरी ने किया था जो कॉलेज का छात्र नहीं है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News