संविधान एवं लोकतंत्र के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 11:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र के बुनियादी मूल्यों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संसदीय कार्य मंत्रालय संविधान दिवस के अवसर पर ‘ संवैधानिक लोकतंत्र पर ऑनलाइन क्विज’ की शुरूआत करने जा रहा है और इसके लिये एक पोर्टल तैयार किया गया है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि संवैधानिक लोकतंत्र पर ऑनलाइन क्विज संबंधी पोर्टल की शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 नवंबर को संसद के केंद्रीय कक्ष से करेंगे।

उन्होंने बताया कि यह एक डिजिटल प्रश्नोत्तरी है जिसमें भारतीय संविधान, उसमें निहित मौलिक कर्तव्यों के संदर्भ में लोकतंत्र पर प्रश्न शामिल किये गए हैं। उन्होंने बताया कि इसमें किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति हिस्सा ले सकता है और इसके लिए वह अपना नाम, टेलीफोन नंबर, आयु समूह का उल्लेख करते हुए पंजीकरण करा सकता है।

जोशी ने बताया कि इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी मिलेगा ।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रश्नोत्तरी का मकसद भारतीय संविधान और संसदीय लोकतंत्र के बुनियादी मूल्यों को लोकप्रिय बनाना है न कि किसी के ज्ञान की परीक्षा लेना । उन्होंने बताया कि यह हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित होगा ।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News