बायर ने खेती के लिए हैदराबाद में पहला ड्रोन परीक्षण किया

Tuesday, Nov 23, 2021 - 11:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) बायर क्रॉपसाइंस लिमिटेड ने हैदराबाद के पास चंदीपा में अपने बहु-फसल प्रजनन केंद्र में अपना पहला ड्रोन परीक्षण किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इस अवसर पर एक संदेश में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर वास्तव में खुशी हो रही है कि बायर कृषि में ड्रोन के उपयोग पर एक पायलट परियोजना पर काम कर रही है।’’ कंपनी ने एक बयान में मंत्री के हवाले से कहा कि भारत प्रौद्योगिकी और डिजिटलीकरण में बड़ी प्रगति कर रहा है। कृषि उद्देश्यों के लिए इन्हें अपनाना किसानों को समृद्ध करने के सरकार के प्रयासों की दिशा में अगला कदम है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising