गुरुग्राम के दो समूहों पर आयकर छापेमारी में 600 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता चला

Tuesday, Nov 16, 2021 - 09:40 AM (IST)

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) आयकर विभाग द्वारा हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित दो व्यापारिक समूहों पर छापेमारी के बाद 600 करोड़ रुपये की बेहिसाबी आय का पता चला है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक बयान में कहा गया है कि 10 नवंबर को इन समूहों पर छापेमारी की गई। इनमें से एक रियल एस्टेट और आतिथ्य कारोबार से जुड़ा है और दूसरा यंत्र और उपकरण बनाने वाला समूह है।
सीबीडीटी ने कहा, ‘‘इन समूहों पर तलाशी कार्रवाई से 600 करोड़ रुपये की अनुमानित बेहिसाबी आय का पता चला है।’’ कर विभाग के लिए नीति-निर्माण निकाय ने कहा कि 3.54 करोड़ रुपये नकद और 5.15 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए, जबकि 18 बैंक लॉकरों पर रोक लगाई गई है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising