दीपक फर्टिलाइजर्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 93 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 11:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में मुख्य रूप से आय बढ़ने की वजह से उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 93.33 करोड़ रुपये हो गया।
एक नियामकीय सूचना के अनुसार, पुणे स्थित कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 80.55 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय एक साल पहले की समान अवधि के 1,418.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,803.93 करोड़ रुपये हो गई।
पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,306.42 करोड़ रुपये के खर्च के मुकाबले समीक्षाधीन तिमाही में खर्च बढ़कर 1,669 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने 22 अक्टूबर को पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) मार्ग के जरिये 410 रुपये में 1.24 करोड़ शेयर जारी किए थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News