दुबई जा रहा एक यात्री 24 लाख रुपये की सऊदी मुद्रा की तस्करी की कोशिश में पकड़ा गया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 02:22 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) दुबई जा रहे भारतीय यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने कथित तौर पर 24 लाख रुपये की सऊदी मुद्रा की तस्करी की कोशिश करने के आरोप में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा जांच के दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर यात्री को उस समय रोका गया, जब उसके ट्रॉली बैग के नीचे से 1.2 लाख सऊदी रियाल मिले।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसे सीमा शुल्क अधिकारियों के हवाले कर दिया गया और उसके पास विदेशी मुद्रा ले जाने के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency