हाजिर मांग से ग्वारगम वायदा कीमतों में तेजी

Wednesday, Nov 03, 2021 - 02:33 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को ग्वारगम की कीमत 128 रुपये की तेजी के साथ 12,300 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई।
एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के नवंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 128 रुपये अथवा 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,300 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई जिसमें 16,710 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे ग्वारगम वायदा कीमतों में तेजी आई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising