टाटा मोटर्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 4,415.54 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 05:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 4,415.54 करोड़ रुपये पहुंच गया। खर्च बढ़ने तथा सेमीकंडक्टर की कमी से ब्रिटिश इकाई जेएलआर (जअुगार लैंड रोवर) की कम बिक्री से कंपनी का घाटा बढ़ा है।
टाटा मोटर्स ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा 307.26 करोड़ रुपये था।
कंपनी की एकीकृत आय सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में 61,378.82 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 53,530 करोड़ रुपये थी।

टाटा मोटर्स के अनुसार, उसका कुल व्यय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 65,712.83 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 54,982.77 करोड़ रुपये था।

कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर की आय 3.9 अरब पाउंड रही जबकि कर पूर्व नुकसान 30.2 करोड़ पाउंड रहा।
जेएलआर की थोक बिक्री आलोच्य तिमाही में 12.8 प्रतिशत घटकर 64,032 इकाई रही।
एकल आधार पर टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 659.33 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में उसे 1,212.45 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
कंपनी की एकल आधार पर परिचालन आय 10,996.02 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,594.60 करोड़ रुपये थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News