आजादी का अमृत महोत्सव: राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिताएं आयोजित करेगा संस्कृति मंत्रालय

Sunday, Oct 31, 2021 - 10:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ''आजादी का अमृत महोत्सव'' के तहत देशभक्ति गीत लेखन, रंगोली बनाने और लोरी लेखन के लिए राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिताएं आयोजित करेगा, जिसके लिए प्रविष्टियां रविवार से खोली जाएंगी।

इस पहल की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अक्टूबर को अपने ''मन की बात'' रेडियो कार्यक्रम के दौरान की थी।

मंत्रालय ने एक बायन में कहा, ''''संस्कृति मंत्रालय तहसील / तालुका स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक उपरोक्त तीनों गतिविधियों के लिए रचनात्मकता में एकता के तहत राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। भागीदारी के लिए विस्तृत दिशानिर्देश ''आजादी का अमृत महोत्सव'' (एकेएएम) की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इस पहल का उद्देश्य भागीदारी को प्रोत्साहित करना है, ताकि वास्तविक ''जनभागीदारी'' सुनिश्चित हो सके।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising