बाजार में तीन दिनों से जारी गिरावट से निवेशकों को 6.15 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

Friday, Oct 29, 2021 - 10:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली से शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों की गिरावट से निवेशकों को 6.15 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है।

बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 677.77 अंक यानी 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,306.93 अंक पर बंद हुआ।

तीन दिनों में सेंसेक्स 2,043.33 अंक यानी 3.33 प्रतिशत नीचे आया है।

इससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,15,583.53 करोड़ रुपये घटकर 2,59,20,458.07 करोड़ रुपये पर आ गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising