निहंग सदस्यों ने सिंघू बॉर्डर पर डटे रहने का निर्णय लिया

Friday, Oct 29, 2021 - 12:29 AM (IST)

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सिंघू बॉर्डर पर किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे निहंग सिख सदस्यों ने वहां रहकर आंदोलन को मजबूती प्रदान करने का निर्णय लिया है। निहंग नेताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
निहंग नेताओं के अनुसार, प्रदर्शन स्थल नहीं छोड़ने का निर्णय बुधवार को हुई धार्मिक महापंचायत में लिया गया। निहंग सिख नेता जत्थेदार राजा राज सिंह ने कहा, “हम यहीं रहेंगे। हम यहां किसानों का समर्थन करने आए हैं और आंदोलन को मजबूत करते रहेंगे। लोगों के समर्थन के आधार पर हमने सिंघू बॉर्डर नहीं छोड़ने का निर्णय लिया है। हम यहां तब तक रहेंगे जब तक आंदोलन चलेगा।"
बॉर्डर पर बृहस्पतिवार को हुई एक प्रेस वार्ता में इस निर्णय की घोषणा की गई।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising