दिल्ली सरकार की नि:शुल्क तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या शामिल : केजरीवाल

Wednesday, Oct 27, 2021 - 01:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने बुधवार को बुजुर्गों के लिए अपनी नि:शुल्क तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को शामिल करने को मंजूरी दे दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की।

केजरीवाल ने मंगलवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर पूजा अर्चना की थी। केजरीवाल की यह घोषणा अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले आयी है, जिसमें उनकी आम आदमी पार्टी (आप) की चुनाव लड़ने की योजना है।

उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत दिल्ली सरकार वरिष्ठ नागरिकों की जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम, शिरडी, मथुरा, हरिद्वार, तिरुपति सहित अन्य स्थानों की तीर्थयात्रा का पूरा खर्च वहन करती है। इस योजना के तहत 35,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने तीर्थयात्रा की है।

केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 के कारण यह योजना पिछले डेढ़ साल से रुकी हुई थी, लेकिन अब इसे फिर से शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं और अगले एक महीने में विभिन्न गंतव्यों के लिए ट्रेनें शुरू होने की उम्मीद है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising